चांडाल चौकड़ी से घिरा कांग्रेस नेतृत्व: गोस्वामी
लखनऊ। लगातार चुनावी शिकस्त से उत्तर प्रदेश में पस्त कांग्रेस में अब बगावती सुर उठ रहे हैं। नए वर्ष में असंतुष्ट कांग्रेसियों का लखनऊ में होने वाला जमावड़ा नया फ्रंट या पार्टी बनाने के संकेत दे रहा है। कांग्रेस में “कार्यकर्ता बनाम नेता” नारे से बदलाव की मुहिम आरंभ करने के लिए महात्मा गांधी का बलिदान दिवस 30 जनवरी निश्चित किया गया है।
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में आम कार्यकर्ताओं की पीड़ा साझा करते हुए पार्टी नेताओं पर तमाम सवाल खड़े किए। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का सीधे नाम न लेते हुए नेतृत्व पर चांडाल चौकड़ी से घिरने का आरोप लगाया।
कहा, आरएसएस में काम करने वाले को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बना दिया और चुनाव हारे नेता को राज्यसभा में भेजने से कार्यकर्ताओं में गलत संदेश गया। 12 रुपये में जनता को भर पेट खाना खिलाने की बात कर पार्टी डुबोने वाले पार्टी प्रवक्ता हो गए। गोस्वामी यहीं पर नहीं थमे, उन्होंने केंद्र में दस वर्ष सत्तासीन रहे उप्र के मंत्रियों पर भी निशाना साधा। कहा, “सूची देकर बताएं कितने कार्यकर्ताओं का भला किया गया?”
Comments are closed.