अशरफ मीर ने एके-47 से फायरिंग कर मनाया जीत का जश्न, विवाद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में राजनीति का पारा गर्म है और राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले थे। एक ऐसा ही चौंकाने वाला नतीजा था पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का हारना। सोनावाड़ में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराने वाले पीडीपी के विधायक अशरफ मीर को जीत का ऐसा नशा चढ़ा कि एके-47 लेकर फायरिंग करने लगे। इसे लेकर राजनीतिक हलके में काफी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

अशरफ के निवास पर जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए थे। फूलों से लदे विधायक अशरफ को उनके समर्थकों ने कंधों पर उठा लिया। इसके बाद अशरफ ने एके-47 को हवा में लहराते हुए एक के बाद एक फायरिंग की।

मीर के जश्न का यह वीडियो व्हाट्सऐप जैसी सोशल नेटवर्किंग ऐप्स पर वायरल हो गया है। हालांकि मीर ने जीत के जश्न में फायरिंग करने से इंकार किया है। मीर ने कहा कि मैंने कोई फायरिंग नहीं की। मेरी जीत के बाद कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने बताया कि जो बंदुक वीडियों में दिख रहा है वो मेरे सुरक्षाकर्मी का था। जो निचे गिर गया था और मैं उठाकर सुरक्षाकर्मी को वापस कर रहा था।

आपको बता दें कि अशरफ मीर ने उमर अब्दुल्ला को करीब पांच हजार वोटों के अंतर से हराया। जिस सीट से अशरफ ने जीत दर्ज की है वहां करीब 15 सालों से नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा था। अशरफ मीर को 14283 वोट मिले जबकि उमर अब्दुल्ला को 9500 वोट मिले।

You might also like

Comments are closed.