नोएडा में प्राधिकरण के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

लखनऊ। नोएडा के तीनों प्राधिकरणों के पूर्व इंजीनियर इन चीफ यादव सिंह के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। अरबों के घोटाले में घिरे नोएडा प्राधिकरण के निलंबित अभियंता यादव सिंह के खिलाफ भाजपा ने नोएडा में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई सांसद व विधायक शामिल थे।

प्रदर्शन कर रहे भाजपा के नेताओं ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की और 950 करोड़ के भ्रष्टाचार के पुराने मामले में सीबीसीआइडी की यादव सिंह को क्लीनचिट पर भी सवाल उठाया। भाजपा का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अरबों के घोटाले से जुड़े यादव सिंह के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

आपको बता दें कि करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी यादव सिंह पर आयकर विभाग के शिकंजा कसने के बाद सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) ने जब रुख सख्त किया तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यादव सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया।

You might also like

Comments are closed.