राजस्थान में विस्फोट की धमकी, कहा- रोक सको तो रोक लो

जयपुर। इंडियन मुजाहिदीन ने राजस्थान सरकार के 16 मंत्रियों को प्रदेश में कई स्थानों पर बम विस्फोट करने की खुली चुनौती दी है। बताया गया है कि आइएम ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत 10 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों को उनके सरकारी ई-मेल आइडी पर यह धमकी दी है।

धमकी में लिखा गया है कि 26 जनवरी को वे राजस्थान में बम धमाके करेंगे, अगर रोक सकते हो तो रोक लो। इस मामले की जांच के लिए लिओनाजर्दा नाम के आइएम आतंकी के अकाउंट की जानकारी एटीएस को दी गई है। ये मेल मंत्रियों को 22 दिसंबर को शाम 5.54 बजे मिले। प्रदेश के डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज ने कहा कि ई-मेल की विश्वसनियता परखी जा रही है।

मेल में लिखा है
हम इण्डियन मुजाहिदीन हैं। आप लोग सावधान रहें। हम आपको बिग बैंग सरप्राइज देने वाले हैं। आप समझ सकते हैं हमारा मकसद क्या है। आप जो कर सकते हो कर लो। खुली चेतावनी देते हैं, राजस्थान में कई बम धमाके करेंगे। रोक सकते हो तो रोक लो। हमारे एक्शन की तारीख 26 जनवरी तय है। -आइएम

You might also like

Comments are closed.