ऑस्ट्रेलिया में सरकारी ठिकानों पर हमले की योजना का पर्दाफाश
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में आतंकरोधी पुलिस ने सिडनी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक 20 वर्षीय युवक के पास से पुलिस ने सरकारी ठिकानों पर आतंकी हमले की योजना से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया संघीय पुलिस के उपायुक्त माइकल फेलन ने बताया कि 21 साल के दूसरे युवक को एक न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
ये गिरफ्तारियां सिडनी के लिंट कैफे में लोगों को हारुन मोनिस नामक आतंकी द्वारा बंधक बनाए जाने की घटना के एक हफ्ते बाद हुई है। इस्लामिक स्टेट की ओर से लड़ने के लिए इराक और सीरिया में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के जाने के बाद आतंकवाद रोधी पुलिस ने अभियान चला रखा है।
दोनों युवकों की गिरफ्तारियां भी इसी अभियान का हिस्सा है। अभियान की शुरुआत सितंबर में सिडनी और ब्रिसबेन में छापेमारी से हुई थी।
गौरतलब है कि इस समय 70 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई विदेशों में इस्लामी आतंकियों के लिए लड़ रहे हैं। कम से कम 20 लोग मारे जा चुके हैं और ऐसी आशंकाएं हैं कि चरमपंथ की ओर बढ़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है और वे अपने देश में भी हमले कर सकते हैं।
Comments are closed.