भाजपा भी बताए विकास का एजेंडा : आशुतोष

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य व शिक्षा पर अपना एजेंडा प्रस्तुत किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज खोलने का भी एलान किया है। साथ ही अनुबंध पर डॉक्टरों व शिक्षकों की नियुक्ति का चलन बंद किया जाएगा।

पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि आप मुद्दों पर बात कर रही है। उन्होंने भाजपा पर घर वापसी का मुद्दा उछालकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार जैसे जरूरी मसलों पर विकास का अपना एजेंडा बताए।

आशुतोष ने पार्टी के नॉर्थ एवेन्यू कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि दिल्ली डायलॉग के तहत आप के शीर्ष नेता 10 जनवरी से 16 विधानसभा क्षेत्रों में आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व शिक्षा पर पार्टी द्वारा तैयार एजेंडे को लोगों को बताएंगे और उनके सुझाव भी लेंगे। इसके अलावा अन्य 54 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार जनता से विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए पार्टी ने 17 बिंदु तैयार किए हैं।

पार्टी नेताओं का कहना है कि दिल्ली के स्वास्थ्य बजट को 2700 करोड़ से बढ़ाकर 4000 करोड़ किया जाएगा। 4000 डॉक्टरों और 15 हजार पैरामेडिकल कर्मचारियों की भी भर्ती की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इनकी संख्या 300 से बढ़ाकर 1200 की जाएगी ताकि बड़े अस्पतालों पर दबाव कम हो सके।

You might also like

Comments are closed.