चार बच्चे पैदा करने वाले बयान से पलटे साक्षी महाराज
नई दिल्ली। देश को बचाने के लिए हिंदूओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज अपने बयान से पलट गए हैं। अपने बयान पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने आज कहा कि रात गई बात गई। उन्होंने कहा कि जहां मैंने वो बात कही थी वह कोई राजनीतिक मंच नहीं था, वो अध्यात्मिक मंच था।
साक्षी महाराज ने कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। उसके बारे में बहुत बहस हो गई, अब मैं कुछ और नहीं कहना चाहता। जो लोग इतना हल्ला कर रहे हैं उन्हें कड़ा कानून बनाना चाहिए। और जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करें उनके लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर देश को बचाना है तो हर हिंदू कम से कम पांच बच्चे पैदा करे। घर वापसी पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा था कि घर वापसी में कोई बुराई नहीं है, यह चलती रहेगी।
उन्होंने मेरठ में सिद्धपीठ संकटमोचन हनुमान श्रीबालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर मेरठ कैंट के द्वितीय संत समागम में कहा था कि अब इस देश में चार बीबी और चालीस बच्चे नहीं चलेंगे। गद्दारों को देश में रहने नहीं देंगे।
Comments are closed.