ओंटारियो ने बरैंपटन कोर्टहाऊस का बड़े स्तर पर विस्तार करने का किया ऐलान

बरैंपटन : ओंटारियो सरकार ने बरैंपटन के ओंटारियो स्ट्रीट पर स्थित कोर्टहाऊस बिल्डिंग का बड़े स्तर पर विस्तार करने का ऐलान किया है। इस विस्तार के तहत कोर्टहाऊसर पहले से दोगुना बड़ा हो जाएगा।
पील की बढ़ रही आबदी को ध्यान में रखते हुए ओंटारियो सरकार द्वारा ऐ ग्रीनविल व डेविस कोर्ट हाऊस का विस्तार किया जा रहा है।
मौजूदा 6 मंजिली बिल्डिंग के ऊपर 6 अन्य मंजिलें बनाने की योजना है। मिनिस्टर का कहना है कि यह स्टेट ऑफ का आर्ट बिल्डिंग के विस्तर से अधिक सुरक्षा व अदालती पहुंच रिहायश आसान होगा।
मौजूदा जनगणना के अनुसार क्षेत्र की आबादी जो वर्ष 2000 में 1 मिलियन थी। अब बढ़ कर 13 मिलियन हो गई है। मिनिस्टर ऑफ अटारनी जनरल के कार्यालय का कहना है कि इस विस्तर से स्थानीय सुपीरअर कोर्ट ऑफ जस्टिस व ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस की पिछले 25 सालों से बढ़ रही जरूरत का हल होगा। मौजूदा पहली चार मंजिलों पर कोर्टहाऊस हैं, जोकि 380000 स्कवेयर फुट बिल्डिंग क्षेत्र बनता है।
विस्तर की पहली दो मंजिलों में नए कोर्ट हाऊस व ज्यूरी कोर्टरूम व कचहरियों के चैंबर बनाए जाएंगे। बाकी सभी चार मंजिलों में आने वाले समय के लिए कोर्ट हाऊस के विस्तार के लिए रखी जाएंगी।
विस्तार कार्यों के चलते कोर्टरूम के लिए अधिक जगह मिलटन, ओरेंजविल व किचनर में मुहैया करवाई जाएगी। बरैंपटन कोर्टहाऊस में सालाना 40000 नए के आते हैं। इस विस्तर कार्य का दिसम्बर 2017 में मुकम्मल होने का लक्ष्य रखा गया है।

You might also like

Comments are closed.