जूलियन फैनटीलो से वापस ली गई वैटरन अफेयर मिनिस्टरी

ओटावा : प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर द्वारा वैटरनज अफेयर्स मिनिस्टर जूनियन फैनटीनो को हटा कर उनकी जगह रिटायर एयर फोर्स अफसर व डरहम रीजन से पहली बार चुने गए मैंबर पार्लियामैंट एरिन ओटूल को वैटरनज अफेयर्स मिनिस्टर बनाया गया है। फैडरल सरकार द्वारा सोमवार को एक घोषणा में यह कहा गया है कि फैनटीनो कैथलिन में डिफैंस एसोसिएट मंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। 2012 में इंटरनैशनल को-आप्रेशन मिनिस्टर बनने से पहले फैनटीनो इसे पद पर काम करते थे।
इस बार फैनटीनो का मुख्य ध्यान आरकटिक सोवैरनटी, इन्फोरमेशन टैक्नोलॉजी की सुरक्षा व विदेशी खुफिया विभाग पर केंद्रित रहेगी।
वैटरन अफेयर विभाग को पूर्व फौजियों के संबंधी मामलों व विभाग के कई दफ्तर बंद होने के कारण काफी विरोधता का सामना करना पड़ा है। वैटरन अफेयर विभाग को चलाने के संंबंध में फैनटीनो का विरोधी पार्टियों द्वारा इस्तीफे की मांग ने जोड़ पकड़ लिया था। नवम्बर महीने ओडीटर जनरल के सामने मानसिक परेशानी से पीडि़त पूर्व फौजियों के इलाज के बारे में विभाग का कुछ न करने की रिपोर्टें सामने आई थीं।
आडीटर जनरल की रिपोर्ट के बाद विरोधी पार्टियां किसी तरह की कार्रवाई के लिए मांग कर रही थीं। फैनटीनो इस समय दूसरे विश्व युद्ध के संबंध में हो रहे कार्यक्रमों में समूलियन करने के लिए देश से बाहर गए हुए हैं।
पिछले साल के शुरू में फैनटीनो की उस समय काफी आलोचना हुई थी, जब उसने पार्लियामैंट हालवे में इस पूर्व फौजी की पत्नी से बात करने से मना कर दिया था।

You might also like

Comments are closed.