बरैंपटन की मेयर जैफरी व सिटी कौंसिल ने दी शहर वासियों को नए साल की बधाईयां
* अच्छे व विकासमुखी कार्य आरंभ करने का लक्ष्य निश्चित किया
बरैंपटन : बरैंपटन की मेयर लिंडा जैफरी व समूह बरैंपटन सिटी कौंसिल ने स्थानीय निवासियों को नव वर्ष 2015 की बधाईयां देते हुए इस साल किए जाने वाले नए कार्यों का जिक्र किया है। कौंसिल मैंबरों ने कहा कि यह साल उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि नगर कौंसिल ने इस साल सबसे मुख्य कार्य की आधारशिला रखनी है, जो बरैंपटन वासियों को हर पक्ष से आसान जिंदगी मुहैया करवाने में अहम किरदार अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के दौरान कौंसिल बहुत ही अहम फैसले लेने जा रही है। यह फैसले शहर वासियों के जिंदगी जीने के ढंग को ही तबदील कर के रख देंगे। साल 2015 के दौरान किए जाने वाले कार्यों का विवरण जारी करते हुए उन्होंने कहा कि निकार्ण किए जाने वाले सभी भवानों का नींव पत्थर कुछ ही महीनों के दौरान रख दिया जाएगा। मेयर व अन्य मैंबरों ने ऐलान किया कि जिस तरह आडिटर जनरल जिम मैक कारटन व नई कमेटी कायम करते समय पारदर्शिता से काम लिया गया है, उसी तरह भविष्य में किए जाने वाले कार्यों तथा फैसलों के दौरान भी पारदर्शिता से काम लिया जाएगा। अगले कुछ ही समय के दौरान बरैंपटन वासियों को अच्छा प्रशासन मिल सकता है। मेयर लिंडा जाफरी व कौंसिल मैंबरों ने सिटी हाल में ही 10 जवरी 2015 को 1 से 3 बजे तक एक समागम में रखा है। लिंडा जाफरी का कहना है कि नए साल की शुरूआत हमारी नई टीम तथा सिटी कौंसिल के मैंबरों में काम करने की नई भावना पैदा करेगी तथा हम बहुत ही जिम्मेवारी से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी बरैंपटन वासियों को नए साल की शुभ कामनाएं देते हुए पूर्ण सहयोग कर उम्मीद करते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि नया साल बहुत ही अच्छा, खुशियों व सभी की उम्मीदें पूरी करेगा।
Comments are closed.