हिंदू के लिए आपातकाल जैसे हालात : तोगड़िया
लखनऊ। हिंदूओं के लिए आपातकाल जैसे हालात बनने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि हिंदूत्व को विकास में बाधक मानने वालों को समझना होगा कि हिंदू नहीं रहेंगे तो समाज का वजूद ही खतरे में आ जाएगा।
हिंदू को कुछ कहने अथवा करने की इजाजत नहीं। हिंदुओं का धर्मातरण हो तो सब खामोश और घर वापसी हो तो हल्ला मच जाता है। साक्षी महाराज चार संतान पैदा करने का बयान दें अथवा तोगड़िया दो बचे वाले परिवारों को सुविधा देने की बात कहें तो खामोश करने की कोशिश होती है।
रविवार को निरालानगर स्थित शिशु मंदिर विद्यालय प्रागंण में आयोजित विहिप के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने देश की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। कहा कि हिंदुओं की रक्षक होने के बजाए अब विकास की दुहाई दी जा रही है। उन्होंने डेढ़ घंटे लंबे अपने संबोधन में बार बार साबित करने की कोशिश की कि हिंदूत्व कभी विकास के आड़े नहीं आता वरन विकास का पर्याय है। अयोध्या में डंके की चोट पर मंदिर बनाने का दावा करते हुए तोगड़िया ने कहा कि मंदिर निर्माण या हिंदूत्व से समाज नहीं बंटेगा। हिंदूत्व जीवन जीने का एक तरीका है। धर्मनिरपेक्षता करने वालों को चेताते हुए तोगड़िया ने कहाकि असली उत्सव मंदिर निर्माण होने पर मनाया जाएगा। सौ करोड़ हिंदुओं को वास्तविक खुशी तब मिलेगी जब पाकिस्तान में भगवा झंडा लहराएगा।
अब धर्मातरण नहीं होने देंगे
तोगडि़या ने कहा कि दो हजार वर्ष पहले क्या कोई बुखारी या फनार्ंडीज था, पूरी दुनिया हिंदुओं की थी। अभी नहीं चेते तो सौ वर्ष के बाद हिंदू मात्र दस करोड़ रह जाएंगे। विहिप घर वापसी कराता रहेगा और हिंदू का धर्मातरण नही होने देगा। जेहादियों की छाती पर चढ़कर 50 लाख हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे।
शिव व पार्वती जैसे प्यार का विरोध नहीं
तोगड़िया ने कहा कि वह प्यार के विरोधी नहीं बशर्ते प्यार शिवजी एवं पार्वती जैसा हो। तोगड़िया ने सपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुलायम का पुत्र मुस्लिम लड़कियों को अनुदान दे रहा है और हिंदुओं को अनदेखा करता है।
डाक्टर प्रतिदिन एक मरीज मुफ्त देखें
तोगड़िया ने बताया कि गरीबों की मदद के लिए विहिप विस्तृत कार्ययोजना पर काम कर रहा है। करीब 40 हजार डाक्टरों से एक मरीज मुफ्त देखने के शपथपत्र भरवाए जाएंगे।
Comments are closed.