जिया को 17 दिन बाद नसीब हुई आजाद हवा
ढाका। बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया 17 दिन बाद नजरबंदी से मुक्त हो गईं। विवादित आम चुनाव की पहली वर्षगांठ के मौके पर देश भर में विरोध प्रदर्शन के एलान के बाद उन्हें पार्टी दफ्तर में ही नजरबंद कर दिया गया था।
माना जा रहा है कि बीएनपी संस्थापक और जिया के पति जियाउर रहमान की 79वें जयंती को देखते हुए शेख हसीना सरकार ने यह कदम उठाया है। बांग्लादेश के गृह राज्यमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने कहा था कि जिया को रहमान की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कहीं भी जाने की पूरी छूट है। रविवार आधी रात के बाद पार्टी कार्यालय ‘गुलशन’ पर तैनात अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और बैरिकेड को हटा लिया गया। अब वहां नियमित चौकसी बरतने वाले पुलिसकर्मी ही तैनात हैं।
बांग्लादेश की दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया को को नजरबंद करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हुए बवाल में 28 लोगों की मौत हो गई थी। जिया फिर से चुनाव कराने की मांग कर ही हैं, जिसके लिए सरकार राजी नहीं है।
Comments are closed.