मंदी के बावजूद कैलगरी के मेयर व कौंसिलर के वेतन में वृद्धि

कैलगरी : एक साल वेतन जमा रहने के बाद इस साल पहली जनवरी से मेयर व कौंसिलर के वेतन में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। अब हर कौंसिलर केा एक साल के दौरान 1,15,297 डॉलर वेतन मिलेगा, जबकि मेयर नहीद नैनसी का वार्षिक वेतन 2,16,380 डॉलर होगा। बरैंपटन (ओंटारियो) की नई मेयर के बाद देश भर में नैनसी सबसे अधिक वेतन लेने वाली सार्थक राजनीतिक नेता बन गया था। बरैपंटन की मेयर बीबी लिंडा जैफरी ने स्वयं ही अपने वेतन में कटौति कर दी थी। पिछले साल अक्तूबर में खर्च घोटाले में फंसे पूर्व मेयर को हराने के बाद जैफरी ने अपने वेतन 2 लाख डॉलर सालाना को घटा कर 1,68,850 डॉलर कर लिया था। जब नैनसी को पूछा गया कि क्या वेतन में वृद्धि जायज है तो उन्होंने बिना किसी संकोच के कहा हां बिलकुल। दूसरी तरफ आलोचकों का कहना है कि कैलगरी अभी भी मंदी की मार में घिरा हुआ है तथा उधर तेल की कीमतें में लगातार आ रही गिरावट के कारण राज्य  सरकार ्रखर्चों में कटौति करने के बारे में सोच रही हैं। ऐसी हालत में वेतन में की वृद्धि को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।

You might also like

Comments are closed.