क्वीन पार्क व ओटावा द्वारा लिनामार में 101 मिलियन डॉलर का निवेश

* पैदा होंगे रोजगार के 1200 नए मौके
क्लीन पार्क व ओटावा मिल कर गल्फ के आटो सैक्टर में 100 मिलियन डॉलर तक का निवेश करने जा हैं। प्रीमियर कैथलिन विन ने कहा कि ओंटारियो सरकार लिनामार को 50.25 मिलियन डॉलर तक ग्रांट के रूप में देगी, जबकि मिनिस्टर ऑफ ट्रांसपोर्ट व हाल्टन से मैंबर पार्लियामैंट लिसा रेयट ने आज नई किस्म के आटोमोटिव ट्रांसमिशन बनवाने के लिए फैडरल सरकार द्वारा लिनामार कार्पोरेशन में 50.7 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। इस निवेश के कारण 1200 नए व बढिय़ा रोजगार के मौके पैदा होंगे व कंपनी कम से कम 6870 रोजगार ओंटारियो राज्य रखने के लिए वचनबद्ध रहेगी। कैनेडा सराकर के 50.7 मिलियन डॉलर का निवेश लिनामार द्वारा ओंटारियो में 507 मिलियन डॉलर का 10 प्रतिशत हिस्सा है।
साऊथ वैस्टरन ओंटारियेा में लिनामार द्वारा नए प्रोग्राम अधीन कम खपत वाला आटोमेटिव ट्रांसमिशन तैयार करना है, जो कैनेडा में नई तकनीक लाने में सहायक होगा। 12 देशों में अपना कारोबार चला रही लिनामार दुनिया में आटो पार्ट बनाने में अग्रणी कंपनी है। लिनामार का हैड क्वार्टर कार्यालर गल्फ ओंटारियो में है।
लिनामार अपना उत्पादन प्लांट किसी अन्य देश में लगा सकता था, पर उस ने कम टैक्स व कैनेडा के ओपर बाजार का लाभ लेने के लिए कैनेडा को ही चुना।

You might also like

Comments are closed.