इस वर्ष टोरंटो में घरों की कीमतें बाकियों के मुकाबिले अधिक रहेंगी – रॉयल लीपेज

रियल इस्टेट कंपनी रॉयल लीपेज का कहना है कि कैनेडा में घरों की कीमतें इस वर्ष 2.9 प्रतिशत की दर से बढ़ेंगी जबकि यह वृद्धि पिछले वर्षों के मुकाबिले कम होगी।
टोरंटो में कीमतें सब से अधिक बढऩे की संभावना व्यक्त की गई है। रिएल्टर का कहना है कि कैनेडा के सब से बड़े शहर टोरंटो में 2015 में औस्तन घर की कीमत 4.5 प्रतिशत बढऩे का अनुमान है जबकि यह पिछले वर्ष की दर से कम है। वेंकूवर में दूसरे स्थान पर 2.9 प्रतिशत, कैलगिरी में 2.4 प्रतिशत, माँट्रियल में 0.6 एवं हैलीफैक्स में 0.5 प्रतिशत की दर से घरों की कीमत बढ़ेगी।
रिएल्टर का कहना है कि घरों की औस्तन कीमत में होने वाली कम वृद्धि के आर्थिक कारण हैं जिनमें एक तेल की कम कीमत है खास कर वेस्टर्न राज्यों में।
वर्ष 2014 में कैनेंडा में डिटैचड बंगलो की कीमत औस्तन 6.7 प्रतिशत बढ़ी थी जबकि दो मंजिला घर की कीमत में औस्तन 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। काँडोमीनियम की कीमत 4.5 प्रतिशत बढ़ी थी।
विनीपेग में घरों की कीमत नहीं बढ़ी एवं रिजाइना में इनकी कीमत कम थी। रिजाइन में दो मंजिला घरों की कीमत में 6.8 प्रतिशत की गिर कर औस्तन कीमत 345,000 डॉलर रही थी।

You might also like

Comments are closed.