आर.सी.एम.पी. द्वारा सुलेमान मोहम्मद व आतंकवादी संगठनों में हिस्सेदारी के आरोप
ओटावा : आर.पी.एम.पी. द्वारा ओटावा के रहने वाले 21 वर्षीय सुलीमान मोहम्मद पर आरोप लगाए गए हैं कि वह शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दो भाईयों के साथ मिल कर किसी आतंकवादी कार्रवाई की योजना बना रहा था। मोहम्मद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था तथा उस पर आतंकवादी कार्रवाई करने की योजना तहत चार्ज लगाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मोहम्मद की गिरफ्तारी एस्टन व कारलस लारमंड की गिरफ्तारियों से संबंधित है। एस्टन पर आतंकवादी कार्रवाई के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने, आतंकवादी संगठनों में हिस्सा लेने व आतंकवादी संगठन के लिए कार्रवाई को अंजाम देने संबंधी निर्देश जारी करने के चार्ज लगाए गए गए हैं।
इसी प्रकार लारमंड के आतंकवादी संगठन में हिस्सा लेने व आतंकवादी कार्रवाई करने के लिए कैनेडा को छोडऩे की कोशिश के आरोप भी लगाए गए हैं।
आर.सी.एम.पी. के मुख्य सुपरिडैंट जैनीफर सटरैचन ने कहा कि हाल ही में हुई गिरफ्तारियों में इस बात के सबूत मिले हैं कि ओंटारियो व कैनेडा में जो लोग हिंसक विचारधान का हिस्सा बने हैं, वह उनके बारे में सबूत देने के लिए तैयार है। उन्होंने ओटावा पुलिस व ओ.पी.पी. का इस जांच-पड़ताल में सहयोग के लिए धन्यवाद व कैनेडा को पेश होने वाली मुसीबत के लिए प्राथमिक जानकारी देकर मामले को हल करवाने के योगदान की प्रशंसा की है।
Comments are closed.