कैनेडा इस समय युद्ध की स्थिति में : हार्पर
ओटावा : वीरवार को प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने बयान दिया कि कैनेडा इस समय इस्लामिक स्टेटस से युद्ध की स्थिति में है तथा इससे पैदा होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए कैनेडा की ओर से ही मुमकिन प्रयास किए जाएंगे। श्री हार्पर द्वारा यह बयान मिल्ट्री द्वारा दी गई उस जानकारी के बाद दिया गया, जिसमें पिछले सप्ताह के दौरान सी.एफ.-18 जैट हवाई जहाजों में ईराक पर किए गए सात अन्य हमलों के बारे में बताया गया है। अप्रैल में खत्म होने जा रहे इस एयर मिशन को और बढ़ाने का फैसला अभी नहीं लिया गया है। पर प्रधान मंत्री ने कहा है कि समय आने से देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनते जरूरी फैसले जरूर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है। डैलटा, बी.सी. में एक समागम में हिस्सा लेने पहुंचे श्री हार्पर ने कहा कि पहले लिए गए फैसलों के आधार पर कैनेडा स्पष्ट रूप में युद्ध की स्थिति में है।
प्रधान मंत्री द्वारा युद्ध शब्द का प्रयोग स्पष्ट रूप में किया गया, जबकि अब तक सरकार द्वारा जाहिर तौर पर अफ्गानिस्तान व तालिबान से संबंधित मामलों में इस संबंध का प्रयोग करने से गुरेज किया जाता रहा है। हाल ही में स्टीफन द्वारा इस मिशन संबंधी किसी भी अहम फैसले लिए जाने की सूचना नहीं दी गई है तथा सी.एफ.-18 जहाजों द्वारा किए जा रहे हमले पहले निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही जारी हैं।
Comments are closed.