तेल की कीमत में आई गिरावट कारण राज्य के बजट में 500 मिलियन डॉलर का घाटा : प्रैंटिस

एडमिंटन : एल्बर्टा के प्रीमियर जिम प्रोटिस ने बयान दिया है कि इस साल तेल की कीमतें एक लंबे समय हो कम हो रही हैं, जिस का असर इस साल के अनुमानिक सरप्लस में लगभग 500 मिलियन डॉलर का घाटा दर्ज होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सलाहकारों द्वारा यह हिसाब लगाया गया है कि आने वाले समय में धीरे-धीरे तेल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसलिए 2018 तक बजट के घाटे में ही चलने का अनुमान सामने आया है। वीरवार को एक इंटरव्यू दौरान प्रीमियर प्रेंटिस ने कहा कि यह समय प्रोविंस के इतिहास में सबसे संवेदनशील समय है तथा ऐसा समय पहले कभी दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि परिस्थतियां इतनी तेजी से बदलती हैं कि नवम्बर माह में हम 1.5 मिलियन डॉलर के सरप्लस का अनुमान लगाया था, जो अब अपने उल्ट में बदल कर 500 मिलियन डॉलर के घाटे की ओर चला गया है। सबसे मुश्किल वाली बात यह है कि सरकार द्वारा इस समस्या से निपटने क ेलिए हर मुमकिन यत्न कर लिया गया है। तेल इस राज्य की आर्थिकता को निर्धारित करने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है तथा अगले सालों के दौरान इसकी कीमत में होने वाली वृद्धि ही इस आर्थिकता को घाटे में बाहर निकल सकता है।

You might also like

Comments are closed.