फलस्तीन में कनाडा के विदेश मंत्री पर बरसाए गए अंडे और जूते
रामल्ला। इजरायल और फलस्तीन की पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को रामल्ला पहुंचे कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड को स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। उत्तेजित लोगों ने उनके काफिले पर अंडे और जूते बरसाए।
यात्रा के दौरान बेयर्ड इजरायल और फलस्तीन के प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इससे पहले फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी ने उनकी यात्रा के बहिष्कार का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारी तख्तियों के साथ आए थे।
बेयर्ड ने फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद मल्की से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। बाद में एक बयान जारी कर कनाडाई विदेश मंत्री ने मल्की के साथ हुई वार्ता को काफी रचनात्मक बताया। कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में इजरायल के खिलाफ युद्ध अपराध के मामले की सुनवाई की कड़ी आलोचना की है। कनाडा को इजरायल समर्थक माना जाता है।
Comments are closed.