केजरीवाल को फिर याद आया ‘जनलोकपाल’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) जनलोकपाल और स्वराज के मुद्दे को इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश में लग गई है। दिल्ली डॉयलाग के अंतिम चरण में आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन प्रमुख मुद्दों पर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। मंगलवार को पटपडग़ंज विधानसभा क्षेत्र के मंडावली में जनलोकपाल और स्वराज के मसले पर दिल्ली डॉयलाग होगा।आप का कहना है कि जिस जनलोकपाल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था उस जनलोकपाल को वह कैसे भूल सकती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत और प्रभावी जनलोकपाल कानून बनाने के लिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी। आप नेताओं का कहना है कि आप जनलोकपाल को लेकर शुरू से संघर्ष करती रही है और केंद्र सरकार से कई बार मांग भी कर चुकी है। इसके अलावा स्वराज बिल को लेकर भी पार्टी ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है। मंगलवार को पानी के मुद्दे पर भी श्वेत पत्र लाने की तैयारी है। इससे पूर्व बिजली के मुद्दे पर पार्टी श्वेत पत्र जारी कर चुकी है।

You might also like

Comments are closed.