रास चुनाव के लिए भाजपा चंद्र मोहन और मिन्हास को बनाया प्रत्याशी
नई दिल्ली। राज्यसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अपने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शमशेर सिंह मन्हास और चंद्र मोहन शर्मा को राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार मनोनीत किया है।
राज्यसभा के लिए प्रदेश से चार सदस्यों का 7 फरवरी को चुनाव होना है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके मन्हास फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं। जबकि वरिष्ठ नेता शर्मा प्रदेश युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हैं। बुधवार नामांकन का आखिरी दिन है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद तथा सैफुद्दीन सोज का कार्यकाल 10 फरवरी को और नेशनल कांफ्रेंस के गुलाम नबी वानी व मोहम्मद शाफी का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
Comments are closed.