मोदी का अहंकार दर्शाता है नाम की कढ़ाई वाला सूट पहनना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर वार्ता के दौरान अपने नाम की कढ़ाई वाला सूट पहनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहंकार दर्शाता है।
सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर बहस छिडऩे के बाद रमेश ने कहा, पूरी तरह से पागलपन.. यह और कुछ नहीं बल्कि उनके अहंकार को प्रतिबिंबित करता है। सोशल मीडिया में यह बहस तब छिड़ी जब नजदीक से ली गई तस्वीरों में दिखा कि नरेंद्र मोदी के बंद गले के सूट में कढ़ाई के जरिये महीन अक्षरों में कई बार नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा है।
इस बाबत एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, मोदी कुर्ता अच्छा हो सकता है, लेकिन मोदी सूट काफी खीझ दिलाने वाला है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट पर कटाक्ष किया, यदि यह सच है कि मोदी के सूट पर कढ़ाई के जरिये उनका नाम लिखा था तो ऐसा पहली बार हुआ है। यह आत्म-मुग्धता चौंकाने वाली है। चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाले स्वयंभू।
बताया जाता है कि मोदी का यह सूट अहमदाबाद के जेड ब्लू टेलर ने सिला है। दिलचस्प यह है कि जेड ब्लू के प्रोपराइटर बिपिन चौहान ने ही मशहूर मोदी कुर्ता डिजाइन किया है। ट्विटर पर कुछ लोगों ने लिखा कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ऐसे सूट पहना करते थे, जिन पर उनका नाम लिखा होता था।

 

You might also like

Comments are closed.