भारतीय कौंसलेट जनरल टोरांटो में मनाया गया 66वां गणतंत्र दिवस

टोरांटो : टोरांटो के भारतीय जनरल के कार्यालय में आज भारत का 66वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर ओंटारियो के प्रीमियर कैथलिन विन भारतीय कौंसलेट जनरल के कार्यालय पहुंचे।
ठीक 10:20 मिनट के करीब कौंसलेट जनरल ऑफ इंडिया अखिलेश मिश्रा व प्रीमियर कैथलिन विन द्वारा भारत का राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया गया। कौंसलेट जनरल अखिलेश मिश्रा ने प्रैजीडैंट ऑफ इंडिया का संदेश पढ़ कर संबोधन किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कौंसलेट जनरल के कार्यालय ने हजारों पासपोर्ट संबंधी मुश्किलें हल की हैं तथा आने वाले समय में वह इस मिशन को जारी रखेंगे। उन्होंने सभी कम्यूनिटी को अपील की कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की पासपोर्ट या अन्य कोई परेशानी पेश आती है तो वह सीधे कौंसलेट जनरल के कार्यालय पर ईमेल या फोन से संपर्क करें।
ओंटारियो की प्रीमियर कैथलिन विन ने भारतीय गणतंत्र दिवस पर मुख्य मेहमान के सम्मान के लिए कांैसलेट जनरल का धन्यवाद किया तथा कम्यूनिटी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने ओंटारियो की उन्नति में भारतीय कम्यूनिटी के योगदान की प्रशंसा करते हुए यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ओंटारियो व भारत में व्यापार के मौके खुलेंगे तथा संबंध और गहरे होंगे। इस समय ओंटारियो लिबरल एम.पी.पी. अमृत मांगट व दीपिका दामेरला ने भी विशेष तौर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
अंत में राष्ट्रीय गीत हुआ तथा सभी ने खड़े होकर सम्मानपूर्वक इसका गायन किया। कौंसलेट जनरल द्वारा सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया गया तथा हलके सनैक वितरित किए गए।

 

You might also like

Comments are closed.