कंसरवेटिवज भारी उल्ट-फेर के बिना पेश करेगी संतुलित बजट
ओटवा : कंजरवेटिवज पार्टी मिनिस्टरों ने कहा कि वह संतुलित बजट पेश करने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट में खर्चों पर भारी कट नहीं लगाए जाएंगे।
पर तेल की कीमतों में गिरावट, कैनेडियन डॉलर में गिरावट व ब्याज दरों में कटौति सभी ही मंदी अर्थिकता का संकेत दे रहे हैं। इस पर विरोधी पार्टियों द्वारा आने वाले महीनों में कई प्रकार के प्रश्न खड़े होंगे कि कंजरवेटिव सरकार ने आर्थिकता व राष्ट्रीय राजस्व खर्चों को किस प्रकार से निपटाया है।
सरकारी हाऊस के नेता पीटर लोन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आतंकवाद के खतरे पर काबू पाने के बारे तथा हिंसात्मक गतिविधियों के आरोपियों को सख्त सजा देने के बारे में तैयार की जा रही योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान आर्थिक, वित्तीय सुरक्षा व रोजगार के नए अवसर पैदा करने व रोजगार बचाने तथा कैनेडियन परिवारों के लिए टैक्स दरें कम रखने पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर के वचन पर पहरा देते हुए कहा कि वह बजट को हर हालत में संतुलित करने के लिए वचनबद्ध हैं।
पर न्यू डैमोक्रेट जो सरकार को आर्थिक मुद्दों व इनकम सपलिटिंग मामले पर घेरती रही है, का मानना है कि एक आर्थिक रिजर्व को इनकम सपलिटिंग योजना शुरू करके खत्म कर दिया है तथा इसका फायदा सिर्फ व सिर्फ अमीर लोगों को होने वाला है। एन.डी.पी. वित्तीय मामलों के आलोचक नेथन कूलन ने कहा कि पार्टी पहले दिन ही प्रस्ताव लाएगी, ताकि कंसरवेटिव से आर्थिक व वित्तीय प्रोग्रामों के बारे में पता लग सके। तेल की कीमतों में गिरावट, रोजगारों में कटौती व अस्थिर आर्थिकता बारे सरकार को जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए।
लिबरल मैंबर पार्लियामैंट एडम वोहन ने कहा कि इस समय कैनेडा की सबसे बड़ी समस्या आर्थिक मुद्दे भी हैं। उन्होंने कहा कि देश आज से 10 साल पहले ज्यादा सुरक्षित था तथा देश की आर्थिक हालत भी इससे कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा कि हार्पर प्रीमियरों को को नहीं मिल रहे तथा न ही वह मेयरों से मुलाकात की जा रही है, जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कभी बजट के बात होती है तो कहानी बदल जाती है तथा इस विषय से मुंह फेर लिया जाता है।
Comments are closed.