बरैंपटन शहर के व्यक्ति को 29 महीनों की सजा
टोरांटो : कैनेडा के राज्य ओंटारियो में बरैपंटन शहर के अनूप कुमार उभ्भू (35) को अदालत द्वारा 29 माह कैद की सजा सुनाई गई है। वह जून 2010 में अमेरिका से कैनेडा में ट्रक द्वारा लगभग सवा 4 क्विंटल चूरा पोस्त लेकर जा रहा था, जिसे विंडसर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उससे तकरीबन साढ़े 8 लाख डॉलर से अधिक की कीमत का चूरा पोस्त बरामद किया था। पुलिस द्वार पूछताछ में उभ्भू ने बताया कि जुआ खेलने के कारण वह कर्जदार हो गया था तथा उसने शरनजीत गिल, ब्राईन वोंग व जेवीयर कंग से पैसे उधार लिए थे। उधार चुकाने के लिए उसे चूरा पोस्त की तस्करी के लिए मजबूर किया गया था। शरनजीत गिल व ब्राईन गिल बीते साल सितम्बर में इस मामले में बरी हो गए थे, जबकि जेवीयर गिल कैनेडा छोड़ चुका है तथा पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वारंट जारी कर दिए हैं।
Comments are closed.