आतंकवादी हमलों को ध्यान में रखते हुए नया सुरक्षा कानून किया जाएगा लागू
ओटावा : सरकार द्वारा कैनेडियन पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को अधिक शक्ति प्रदान करने वाले एक कानून को लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून पिछले वर्ष हुए दो इस्लामिक हमलों के बाद तैयार किया गया है, जिसमें देश की पार्लियामैंट तक इन आतंकवादियों की पहुंच होने के कारण देश में भयपूर्ण माहौल पैदा हो गया था। उन्होंने बताया कि यह नया कानून अगले शुक्रवार से पहले ही पार्लियामैंट में पेश कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष अक्तूबर माह में पार्लियामैंट पर हुए हमले के बाद ही सुरक्षा दलों की सख्ताई बढ़ा दी गई है। ओटावा में अपने भाषण में स्टीफन हार्पर ने कहा कि इस कानून के तहत अधिकारियों को होने वाले किसी भी वारदात के विरुद्ध फैसला लेने की शक्ति प्रदान करेगा तथा देश की सडक़ों पर आतंकवाद की दहशत को खत्म करने में सहायक होगा। इससे देश में आने वाले बाहरी सैलानियों व विदेशियों की सुरक्षा भी यकीनी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत हमारी पुलिस व सुरक्षा दलों के पास ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सही योजना व अवसर होंगे।
Comments are closed.