ओंटारियो राज्य द्वारा किल्लर वेलों की ब्रीङ्क्षडग व व्यापार पर लगाई जाएगी कानूनी रोक
टोरांटो : ओंटारियो राज्य द्वारा यह वायदा किया गया है कि किल्लर वेलों की ब्रीडिंग व व्यापार पर कानूनी रूप में रोक लगाई जाएगी। यह फैसला उस रिपोर्ट के सामने आने के बाद लिया गया हे, जिसमें समुद्री जीवों को पिंजरों में रखने, इनके व्यापार संबंधी बुरे हालातें के बारे में ब्यौरा दर्ज करके इन जीवों की सुरक्षा के लिए अधिक नियमों को लागू करने की मांग की गई है।
कम्यूनिटी सेफ्टी एंड करैकशनल सर्विसिज के मंत्री यासिर नकवी ने मंगलवार को जारी किए गए बयान में कहा कि इस नए कानून का मुख्य उद्देश्य रहेगा कि भविष्य में कभी भी इन जीवों को पिंजरों में न रखा जाए। यह बहुत ही विलक्ष्ण जीव है, जिन्हें पिंजरे में रखना सरासर गलत है।
जिस रिपोर्ट में इन जीवों को पिंजरे में कैद किए जाने की जानकारी दी गई है वह रिपोर्ट सरकारी आदेशों के साथ तैयार की गई रिपोर्ट है, जिसे अक्तूबर 2013 में शुरू किया गया था।
परम गिल को मिली उन्नति, राष्ट्रीय व्यापार मंत्री के संसदीय सचिव के रूप में हुई नियुक्ति
बरैंपटन : प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने बरैंपटन-सपरिंगडाले से संसद मैंबर परम गिल को कैनेडा के राष्ट्रीय व्यापार के बारे में नए संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि परम गिल अपनी नई जिम्मेवारी पूरी तनदेही, ईमानदारी, जोश व हुनरमंदी के साथ निभाएंगे तथा उसी तरह कार्य करेंगे, जैसे वह अपनी पिछले जिम्मेवारियां निभाते हुए करते आए हैं। मुझे यह भी उम्मीद है कि श्री गिल कैनेडा वासियों के लिए नौकरियां पैदा करेंगे। अर्थचारे को बढ़ावा देंगे तथा कैनेडा की कदरों-कीमतों को देश व दुनिया में फैलाएंगे।
Comments are closed.