टोरांटो हवाई अड्डे पर 17 प्रतिशत किलो हैरोईन पकड़ी

बीते दिन कैनेडियन बार्डर सर्विस के अधिकारियों ने टोरांटो पीअरसन इंटरनैशनल हवाई अड्डे पर से 17 किलो हैरोईन पकड़ी है। यह उस फ्लाईट में पकड़ी गई है, जो पाकिस्तान से आई थी। इसे एजेंसी के अधिकारी बड़ी खेप मान रहे हैं। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह एक रूटीन चैकिंग के दौरान पाकिस्तान से आई फ्लाईट के सामान में एक भारी बैगलैक देखा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 6 हैरोईन की ईंटें मिलीं। बाद में इसे पील पुलिस के अधिकारियों को सौंप दिया गया। मौके पर किसी को भी गिरफ्तार करने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पील पुलिस इसकी आगे जांच कर रही है।
कैनेडियन बार्डर सर्विसिज के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष 62 से अधिक बार हैरोईन हवाई अड्डे से पकड़ी गई थी तथा यह 150 किलो से अधिक थी। एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी हमेशा गैर-कानूनी व नशीली वस्तुओं को पकडऩे के लिए ततपर रहते हैं। सी.बी.एस.ए. के अधिकारी यह बर्दाश्त नहीं करते कि हमारे अंतर्राष्ट्रीय बार्डर को नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए प्रयोग किया जाए, जो हमारे भाईचारे के लिए नुक्सानदायक है।

You might also like

Comments are closed.