महाशिवरात्रि पर किशोरी ने मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, कर रही जाप

भिंड, । महाशिवरात्रि की पूजा के लिए दुर्गा माता के मंदिर में 16 साल की किशोरी ने ब्लेड से अपनी जीभ काट ली। जीभ काटने के बाद किशोरी मंदिर में ही माता का जाप कर रही है। घटना भिंड से 23 किमी दूर किशन की गढ़िया गांव की है।

जीभ काटने की खबर के बाद पुलिस और नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा। युवती ने हॉस्पिटल जाने से इंकार दिया। गांव के लोग घटना को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। मंदिर के पास महिलाएं कीर्तन कर रही हैं।

किशन की गढ़िया गांव निवासी जगराम बघेल की 16 वर्षीय बेटी पूनम महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजे गांव के शिव मंदिर में कांवर चढ़ाकर आई। शिव मंदिर से निकलकर वह दुर्गा माता के मंदिर में आई। मंदिर में ब्लेड से अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी और कोने में बैठकर जाप करने लगी।

मंदिर में गांव की महिलाएं पूजा करने आई तो ब्लेड और कटी जीभ देखी और कोने में पूनम बैठी थी, जिसके मुंह से खून की धार टपक रही थी। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई कि पूनम ने माता को जीभ काटकर चढ़ा दी। महिलाओं ने वहां कीर्तन शुरू कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने पूनम की गोद में मटका तोड़कर रखा, जिसमें मुंह से टपकने वाला खून इकठ्ठा हो रहा है।

8 घंटे से मंदिर में बैठी पूनम

गांव में लोग पूनम के साथ हुई इस घटना को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। सुबह 9 बजे जीभ काटने के बाद शाम 5 बजे भी पूनम माता के मंदिर में ही बैठी है। जगराम बघेल के घर में पूनम 5वें नंबर की संतान है। उससे बड़े 4 भाई हैं। पूनम हाईस्कूल पास है।

7 साल की उम्र में बारिश के लिए 14 दिन बैठी रही थी

गांव के बृजेश सिंह भदौरिया कहते हैं कि वह 6 साल की उम्र से दुर्गा मां के मंदिर में आ रही है। गांव के लोग कहते हैं कि बारिश के लिए 7 साल की उम्र में पूनम इसी मंदिर में 14 दिन बैठी रही थी। पूनम की 14 दिन की मेहनत के बाद गांव और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। अभी भी पूनम रोजाना मंदिर में पूजा के लिए आती है।

एमडीएम को भेजेंगे

किशन की गढ़िया गांव में एमडीएम को भेजकर स्थिति दिखवाते हैं। इसके बाद निर्णय लेंगे कि क्या करना है। -मधुकर आग्नेय, कलेक्टर, भिंड

You might also like

Comments are closed.