मुख्यमंत्री मांझी के नाती पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाती अमित मांझी पर जहानाबाद के रानीपुर गांव में मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में अवैध शराब बेचने वाले गिरोह का हाथ माना जाता है। घायल अमित मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री के नाती पर हमला करने वाले आरोपी भी उसी गांव के रहने वाले हैं और दलित समुदाय से हैं। घायल अमित मुख्यमंत्री मांझी की बड़ी बेटी प्रभा देवी के बेटे हैं। प्रभा ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया है। एसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि घायल अमित के दादा राम गुलाम मांझी का अपने समधी जीतनराम मांझी से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और वो जीतन राम मांझी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं।

वहीं, राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम में जदयू ने मुख्यमंत्री मांझी को समर्थन दे रहे सात पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया है जो कि कैबिनेट मंत्री हैं। विधानसभा में २० फरवरी को मांझी सरकार को बहुमत साबित करना है। जिन मंत्रियों को निलंबित किया गया है उनमें नरेंद्र सिंह, बृषिण पटेल, शाहिद अली खान, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्र, महाचंद्र प्रसाद सिंह और भीम सिंह शामिल हैं। जदयू मुख्यमंत्री मांझी को पहले ही पार्टी से निकाल चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सात मंत्रियों को ‘अनुशासनहीनता’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है क्योंकि मांझी को पार्टी से निकाले जाने और एक असंबद्ध सदस्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट छोडने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि हालांकि पार्टी व्हिप उन पर लागू होगा क्योंकि उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है, निकाला नहीं गया है।

You might also like

Comments are closed.