संजीव चतुर्वेदी के तबादले को लेकर केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली,  एम्स के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी को दिल्ली सरकार में लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार संजीव चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र लिखा है।

ज्ञात हो कि संजीव चतुर्वेदी हरियाणा कैडर के 2002 बैच के आइएफएस (इंडियन फारेस्ट सर्विस)अधिकारी हैं। चतुर्वेदी जून, 2012 से एम्स में कार्यरत हैं। 2014 में एम्स के सीवीओ के पद से हटाने जाने के बाद संजीव चर्चा में आए थे। वर्तमान में वह एम्स में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं।

सीवीओ रहते हुए संजीव ने एम्स में भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा किया था। इसमें एम्स विस्तार की परियोजना में घोटाले के मामले में संस्थान के पूर्व उप निदेशक व हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य अतिरिक्त सचिव विनीत चौधरी के खिलाफ विभागीय चार्जशीट फाइल करने का मामला भी शामिल है।

बताया जाता है कि 2012 में एम्स में नियुक्ति के समय भी हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने संजीव को रिलीव करने से मना कर दिया था। मामला अदालत में गया था और अदालती आदेश व केंद्र सरकार के सीधे दखल के बाद चतुर्वेदी को एम्स में नियुक्ति दी गई थी।

You might also like

Comments are closed.