बिहार में मौजूदा संकट के लिए नीतीश जिम्मेदारः रामविलास पासवान

नई दिल्ली। बिहार में मचे राजनीतिक संकट ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। प्रदेश के मौजूदा संकट को लेकर हर दिन सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का आरोप लगा रही है। आरोप-प्रत्यारोप की इस जंग में अब लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी कूद गई है। राजग की सहयोगी लोजपा ने इसके लिए सीधे-सीधे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी अध्यक्ष रामविलास ने कहा है कि प्रदेश के मौजूदा संकट के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।

रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि ‘बिहार में मुझे कमजोर करने के लिए जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया। ऐसा करते हुए नीतीश कुमार, मांझी को कठपुतली की तरह नचाना चाहते थे, लेकिन जब वे अपने विवेक से काम करने लगे तब नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम पद से हटाने की ठान ली।’

पासवान ने कहा कि जदयू मांझी प्रक्रण के पीछेे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाती है। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर आज कोई बिहार की राजनीतिक स्थिति का फायदा उठा रहा है तो आखिर ये मौक़ा किसने दिया। इतना ही नहीं राम विलास पासवान ने मांझी को उनके पद से हटाने के पीछे जाति का मामला भी बताया।

मांझी को समर्थन देंगे पासवान

20 फरवरी को जीतन राम मांझी को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करना है। इसके लिए भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन राम विलास पासवान ने ये साफ कह दिया है कि वे जीतन राम मांझी को अपना समर्थन देंगे।

You might also like

Comments are closed.